Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत बाला ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने उनकी जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जिला महामंत्री बाप्तु साव, जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, काजल महाकुड़, मामोनी दास, कबिन्द्र नाथ कुंडू, उत्पल पैरा, संजय प्रहराज, मिंटू नायक, शैलेन्द्रनाथ पाल, दीपांकर साव, पिक्लु घोष, मानिक राय, टुना नायक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-deep-drinking-water-problem-in-bend-village-due-to-closed-water-tower/">Baharagoda
: बंद पड़े जलमीनार से बेंंद गांव में गहराई पेयजल समस्या [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई पुण्यतिथि

Leave a Comment