Search

बहरागोड़ा : भाजपा नेता नटन का मुआवजा राशि पर वार्ता होने के बाद होगा अंतिम संस्कार

Ghatshila : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बरौल के पास 28 मार्च की शाम को प्रखंड के मानुषमड़िया गांव के भाजपा बड़शोल मंडल ओबीसी मोर्चा के मंत्री नटन कुमार गिरी (43 वर्ष) ने काजू वृक्ष से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद लाश को बरौली के पास स्थित फॉर्म हाउस में लाया गया है. फॉर्म हाउस के मालिक जमशेदपुर निवासी अविनाश सिंह के साथ मुआवजा के मसले पर वार्ता होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जाएगा. विदित हो कि नटन कुमार गिरी बरौली के पास स्थित फॉर्म हाउस में काम करता था. फॉर्म हाउस जमशेदपुर के अविनाश सिंह का है. नटन गिरी की लाश फॉर्म हाउस से करीब 200 मीटर की दूरी पर काजू के पेड़ से रस्सी के सहारे झूलती पाई गई थी. ग्रामीणों और भाजपा नेताओं का कहना है कि फॉर्म हाउस में ड्यूटी के दौरान ही यह घटना घटी है. इसलिए फॉर्म हाउस के मालिक को मुआवजा देने के लिए कहा गया है. [caption id="attachment_277290" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Bahragora-natan-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> फॉर्म हाउस में खड़ी एम्बुलेंस में नटन गिरी का शव.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-massive-fire-in-the-garbage-kept-in-the-solid-waste-management-establishment/">चाकुलिया

: ठोस अवशिष्ट प्रबंधन प्रतिष्ठान में रखे कचरे में भीषण आग
नटन गिरी की पत्नी और दो संतानें हैं. इनका भरण पोषण कैसे होगा. जिला परिषद के सदस्य अर्जुन पूर्ति, बड़शोल भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष महापात्रा और महामंत्री कमलकांत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को फॉर्म हाउस लाया गया है. यहां पर फॉर्म हाउस के मालिक के साथ मुआवजा के मसले पर संतोषजनक वार्ता होने के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए मानुषमुड़िया गांव ले जाया जाएगा. मौके पर चाकुलिया के जिला परिषद सदस्य शिव चरण हांसदा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री राखो हरि मुखी, दिलीप गिरी, बबलू गिरी, विदेश गोप, कानू माइती समेत गांव के अनेक ग्रामीण में उपस्थित हैं. समाचार लिखे जाने तक बहरागोड़ा के थाना प्रभारी कुमार सौरभ पुलिस बल के साथ फॉर्म हाउस पहुंच कर वार्ता कर रहे हैं. फॉर्म हाउस के मालिक के पक्ष की ओर से कोई नहीं पहुंचा है. [wpdiscuz-feedback id="qoamyq4l9y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp