alt="" width="350" height="250" /> फॉर्म हाउस में खड़ी एम्बुलेंस में नटन गिरी का शव.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-massive-fire-in-the-garbage-kept-in-the-solid-waste-management-establishment/">चाकुलिया
: ठोस अवशिष्ट प्रबंधन प्रतिष्ठान में रखे कचरे में भीषण आग नटन गिरी की पत्नी और दो संतानें हैं. इनका भरण पोषण कैसे होगा. जिला परिषद के सदस्य अर्जुन पूर्ति, बड़शोल भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष महापात्रा और महामंत्री कमलकांत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को फॉर्म हाउस लाया गया है. यहां पर फॉर्म हाउस के मालिक के साथ मुआवजा के मसले पर संतोषजनक वार्ता होने के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए मानुषमुड़िया गांव ले जाया जाएगा. मौके पर चाकुलिया के जिला परिषद सदस्य शिव चरण हांसदा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री राखो हरि मुखी, दिलीप गिरी, बबलू गिरी, विदेश गोप, कानू माइती समेत गांव के अनेक ग्रामीण में उपस्थित हैं. समाचार लिखे जाने तक बहरागोड़ा के थाना प्रभारी कुमार सौरभ पुलिस बल के साथ फॉर्म हाउस पहुंच कर वार्ता कर रहे हैं. फॉर्म हाउस के मालिक के पक्ष की ओर से कोई नहीं पहुंचा है. [wpdiscuz-feedback id="qoamyq4l9y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment