: 28,29 मार्च को कोल इंडिया में हड़ताल की सफलता को लेकर बेरमो में हुआ क्षेत्रीय कन्वेंशन [caption id="attachment_272358" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="276" /> बैठक में उपस्थित महिलाएं.[/caption]
मौजूदा हेमंत सरकार महिला विरोधी - डॉ. गोस्वामी
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार महिला विरोधी है. विगत दो वर्षों में राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं. पूर्व भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को एक रुपए में जमीन और मकान की रजिस्ट्री के प्रावधान को भी हेमंत सरकार ने रद्द कर दिया है. महिलाओं के कल्याण से संबंधित अधिकांश योजनाएं राज्य में शिथिल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार महिलाओं के कल्याण के प्रति संकल्पित है. प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विगत आठ वर्षों में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.डॉ. गोस्वामी ने महिलाओं से संघर्ष करने का आह्वान किया
डॉ. गोस्वामी ने हेमंत सरकार के महिला विरोधी रवैया के खिलाफ महिलाओं से संघर्ष करने का आह्वान किया. बैठक में प्रमुख रूप से महिला नेत्री हेमवती बेरा, मोनालिसा माइति, सुकंतला महतो, सुलेखा बेरा, छाया रानी जेना, कायरी सोरेन, मीता दत्त, शर्मिला मुंडा, बंदना मुंडा, सुकुंतला मुंडा, लक्ष्मी मुंडा व बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-parking-tender-on-25th-form-not-distributed-due-to-technical-reasons-on-last-day/">जमशेदपुर: शहर की पार्किंग का टेंडर 25 को, अंतिम दिन तकनीकी कारणों से नहीं बंटा फार्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment