Search

बहरागोड़ा : सालदोहा में बाई चांस क्लब ने 100 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Baharagora (Himanshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के सालदोहा गांव में मंगलवार को बाई चांस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार महंती शामिल हुए. विधायक के हाथों जरूरतमंद 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. विधायक ने क्लब द्वारा कंबल वितरण किए जाने की सराहना की. उन्होंने कहा कि क्लब इसी तरह के सामाजिक कार्यों को करता रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sexual-abuse-of-minor-refused-to-marry-after-attaining-majority/">जमशेदपुर

: नाबालिग का यौन शोषण, बालिग होने पर शादी से मुकरा

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, कालापाथर मुखिया शिवचरण हांसदा, मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू, भूतिया के मुखिया विधान चंद्र मांडी, गौतम दास, पीकू दास, तारक घटवारी, बापी नंदी, जयदेव दास, गबलु दत्त, पंकज भोल, बापी नंदी, प्रणव बेरा, पीपला क्लब के सदस्य छोटो बिद, निगम बिद, सूजन बिद, रोनी बिद , आकाश भोल, सुभम भोल, निनका भोल, उज्जल बिद, लालटू भोल, टुटूल भोल और लाभुक उपस्थित है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-burn-girl-child-while-going-to-school-in-bagbera/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में स्कूल जाते समय बच्ची को जलाने का प्रयास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp