Search

बहरागोड़ा : चित्रेश्वर मंदिर में गाजन पर्व का आयोजन, जीभ में छह एमएम की छड़ घोंप कर की गई पूजा

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर में बुधवार को धूमधाम से गाजन पर्व का आयोजन किया गया. भोक्ताओं ने अपनी जीभ में छड़ और कील घोंप भगवान शिव की पूजा की. सभी भोक्ता मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे. नदी में स्नान कर सभी ने पूजा की. पुजारी कृष्ण दुबे, सोमनाथ दुबे, जानकी दुबे ने पूजा-अर्चना कराई. पूजा के बाद भोक्ताओं ने अपनी जीभ में छह एमएम की छड़ और कील को घोंपा और नाचते-गाते हुए मंदिर पहुंचे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-oh-my-god-when-will-the-bridge-be-built/">धनबाद

: हे भगवान ! कब होगा पुलिया का निर्माण

मंदिरों में उमड़ी भीड़

मंदिर पहुंचकर भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनकी जीभ से छड़ और कील निकाली गई. गाजन पर्व के अवसर पर मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, बहुलिया पंचायत के गदा गांव के भूतेश्वर शिव मंदिर में भी गायन पर्व आयोजित की गई. यहां भी कई भोक्ताओं ने अपनी जीभ में छड़ और लोहे की कील घोंपकर भगवान शिव की आराधना की. मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे भी पढ़ें : विस्थापितों">https://lagatar.in/the-problem-of-displaced-people-is-right-alamgir-alam/">विस्थापितों

की समस्या सही है : आलमगीर आलम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp