Search

बहरागोड़ा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे 16 जून को शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति का अनावरण

Ghatshila :  बहरागोड़ा प्रखंड के कोषाफालिया में 16 जून को शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में गलवान घाटी में शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर बुधवार की सुबह संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय गिरी की अध्यक्षता में शहादत समारोह संचालन समिति की बैठक की गई. बैठक में डॉ. संजय गिरी ने कहा कि सभी के सहयोग से शहादत दिवस के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. उन्होंने समिति के पदाधिकारी और सदस्य को कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट जाएं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-if-the-pits-on-the-road-are-not-filled-then-the-people-of-ward-17-and-33-will-agitate/">आदित्यपुर

: सड़क पर गड्ढे नहीं भरे गए तो वार्ड 17 व 33 के लोग करेंगे आंदोलन

डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी की जाएगी प्रदर्शित

डॉ. संजय गिरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. बासंदा चौक पर स्थापित शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री ही करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन समेत सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर महंती समेत अन्य कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. इस दौरान शहीद के भाई सह समिति के अध्यक्ष दिनेश हांसदा ने कहा कि शहादत समारोह के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. साथ ही शहीद गणेश हांसदा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-senior-journalist-sudam-pradhan-and-one-other-person-died-in-road-accident/">चक्रधरपुर

: सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत

ये थे उपस्थित

दिनेश हांसदा, जिला परिषद की सदस्य भूपति नायक, चाकुलिया के जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, मुखिया परमेश्वर हेंब्रम, मुखिया राम मुर्मू, मुखिया पारो टुडू, मुखिया लुगु राम मुर्मू, आदित्य प्रधान, डोमन मांडी, सुगदा मांडी, ललित मांडी, रासु भुईंया, वासुदेव मांडी, अनुप नायक समेत अनेक ग्रामीण आदि. इसे भी पढ़े : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-income-tax-department-raids-tpsl-group-officers-entered-by-climbing-the-wall/">चाईबासा:

टीपीएसएल ग्रुप पर आयकर विभाग की दबिश, दीवार फांद कर घुसे अधिकारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp