Search

बहरागोड़ा : चिंगड़ा-कोसाफलिया सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान

Ghatshila :  बहरागोड़ा प्रखंड में चिंगड़ा चौक से कोसाफलिया में स्टेट हाईवे से जुड़ने वाली प्रमुख सड़क बदहाल हो गई है. चाकुलिया को चिंगड़ा और चिंगड़ा को कोसाफलिया में स्टेट हाईवे से जुड़ने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर बेतरतीब तरीके से पत्थर उभर आए हैं और दर्जनों गड्ढे बन गए हैं. इस सड़क पर चलना किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने समान है. सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-harmu-market-was-cleaned-by-the-municipal-corporation-due-to-chicken-mutton-shops-there-was-a-lot-of-garbage/">Lagatar

Impact : हरमू बाजार को नगर निगम ने कराया साफ, चिकन-मटन दुकानों के कारण जमा था कचरे का अंबार

ग्रामीण सड़क मरम्मत की कर रहे मांग

इस सड़क से प्रभावित गांव के ग्रामीण सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है. मालूम हो कि मटिहाना चाकुलिया मुख्य सड़क के पाथरा से बहरागोड़ा के बांसदा में एनएच 18 को जोड़ने के लिए स्टेट हाईवे का निर्माण किया गया था. चिंगड़ा से कोसाफलिया जाने वाली सड़क इसी स्टेट हाईवे से जुड़ती है. साथ ही सड़क चाकुलिया को बड़ामारा होते हुए चिंगड़ा से जोड़ती है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-jamshedpur-to-be-included-in-21-dry-zone-cities-of-the-country-by-2030/">आदित्यपुर:

2030 तक देश के 21 ड्राई जोन शहरों में शामिल होगा जमशेदपुर
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp