Search

बहरागोड़ा : गंडानाटा व मानुषमुड़िया छात्रावास की मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की शिकायत

Baharagora : प्रखंड स्थित पाथरा पंचायत के गंडानाटा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में कल्याण विभाग के तहत स्थापित 100 बेड वाले आदिवासी बालक छात्रावास व मानुषमुड़िया प्लस टू हाई स्कूल में 25 बेड के आदिवासी बालक छात्रावास की मरम्मत कार्य में भारी गड़बड़ी होने की शिकायत जिप सदस्य फुलमनी मुर्मू को मिली है. शिकायत मिलने पर जिप सदस्य फुलमनी मुर्मू ने दोनों छात्रावास की मरम्मत कार्य की जांच करने की मांग उपायुक्त को पत्र लिखकर की है. [caption id="attachment_407503" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/notice-600x536.jpeg"

alt="" width="600" height="536" /> उपायुक्त को लिखा गया पत्र.[/caption] इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-work-of-linking-aadhar-with-voter-card-in-the-area-is-much-less-than-the-set-target-sdo/">आदित्यपुर

: क्षेत्र में वोटर कार्ड से आधार लिंक करने का कार्य निर्धारित लक्ष्य से काफी कम- एसडीओ
जानकारी के मुताबिक गंडानाटा के छात्रावास की मरम्मत कार्य 16 लाख और मानुषमुड़िया छात्रावास की मरम्मत 14 लाख में हुई है. उपायुक्त को लिखे पत्र में जिला परिषद सदस्य फुलमनी मुर्मू ने कहा है कि मरम्मत कार्य में भारी हेराफेरी की गई है. घटिया स्तर का काम किया गया है, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-additional-charge-of-dse-handed-over-to-neerja-kujur-deo-of-the-district/">चाईबासा

: जिले के डीईओ नीरजा कुजूर को सौंपा गया डीएसई का अतिरिक्त प्रभार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp