Search

बहरागोड़ा: विद्युत वरण महतो का अभिनंदन कल, कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी है सांसद की टीम

Ghatshila: संसद रत्न से नवाजे जाने के बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो कल 16 अप्रैल को पहली बार बहरागोड़ा पहुंचेंगे और उनका अभिनंदन होगा. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में सांसद की टीम जुटी हुई है. इस कार्यक्रम को लेकर बहरागोड़ा में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-kunal-is-emerging-as-a-new-plant-on-the-political-ground/">बहरागोड़ा

: राजनीतिक जमीं पर एक नये पौधे के रूप में उभर रहें हैं ‘कुणाल’

सिरिसतल चौक पर अभिनंदन के बाद जुलूस शाखा मैदान पहुंचेगा

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव और सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने बताया कि 16 अप्रैल को शाम के चार बजे सांसद विद्युत वरण महतो बहरागोड़ा पहुंचेंगे. सिरिसतल चौक पर सांसद का अभिनंदन किया जाएगा. यहां से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस मुख्य बाजार पथ होते हुए शाखा मैदान पहुंचेगा. शाखा मैदान में निर्मित स्टेज पर सांसद का स्वागत किया जाएगा.

अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगे

नेता द्वय ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उल्लेखनीय हो कि संसद रत्न पाए जाने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत जमशेदपुर, पोटका, जादूगोड़ा समेत अन्य जगहों पर हुआ था. परंतु बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार उनका अभिनंदन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-bhoomi-poojan-on-bend-ki-dungri-hill-for-the-construction-of-jagadhatri-temple/">चाकुलिया:

जगधात्री मंदिर निर्माण के लिये बेंद की डुंगरी पहाड़ी पर भूमि पूजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp