Search

Baharagora : कांग्रेस कमेटी ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन को दी श्रद्धांजलि

Baharagora (Himangshu karan) :  बहरागोड़ा के पूर्व विधायक विष्णुपद घोष के आवास में आज प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने भारत के पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. इस सभा में कमेटी के सदस्यों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. डॉ मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में तापस महापात्र, कमल सिंह, देवदत्त घोष ,निखिल कारण, फाल्गुनी घोष, अपु दे, परिमल प्रधान, पदमालोचन राणा सहित अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक दंडापाट ने की.
Follow us on WhatsApp