: सेल अधिकारी पर छेड़खानी का महिला ठेका मजदूर ने लगाया गंभीर आरोप
चार साल बाद नौकरी के लिए दर-दर भटकेंगे युवक
कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी गंभीर समस्या बन गई है. इस योजना से सेना की भर्ती में इच्छुक देश के युवकों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. वे चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे और नौकरी के लिए दर-दर भटकेंगे. तब उन्हें निश्चित तौर पर कहीं भी नौकरी मिलने की कोई संभावना नहीं रह जाएगी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indian-welfare-society-organized-career-orientation-program/">आदित्यपुर: इंडियन वेलफेयर सोसायटी ने किया करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
युवाओं को कॉन्ट्रेक्ट लेबर की तरह भर्ती करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : संजय सिंह
वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने कहा कि सशस्त्र सेना में युवाओं को कॉन्ट्रेक्ट लेबर की तरह भर्ती करना देश की सुरक्षा के साथ बहुत भारी खिलवाड़ होगा. साथ ही इससे हमारी सेना कमजोर हो जाएगी. किसी भी देश की सुरक्षा सेनाओं के हाथ में रहती है. लेकिन यदि अग्निपथ योजना लागू की जाती है तो आने वाले 10 वर्षों में सेनाओं की संख्या तीन लाख तक कम हो जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को अविलंब वापस लिया जाए. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-picks-up-pace-56960-registrations-done-in-three-days-for-recruitment-in-indian-air-force/">अग्निपथयोजना ने रफ्तार पकड़ी, भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए तीन दिन में हुए 56,960 रजिस्ट्रेशन
ये थे उपस्थित
चाकुलिया के वरिष्ठ कांग्रेसी रमाकांत शुक्ला, रविंद्रनाथ मिश्रा, फजलुर रहमान, बापी राणा, अंशु मिश्रा, विक्रम सिंह, अनिल मिश्रा, अरुण बारिक, अभय महन्ती और बहरागोड़ा प्रखंड के वरिष्ठ नेता तापस महापात्रो, फाल्गुनी घोष, दीपक दंडपत, जोंटू नायक, पदलोचन राना, जगन्नाथ मैथी, देबू सोरेन, प्रबीर बागुली, सपन मांझी, झरना गोस्वामी, समीर मैथी, त्रिपुरेश्वर बिसाई, लाला घोष, रविशंकर दास, सुकुमार राउत सहित भारी संख्या में लोग आदि. इसे भी पढ़े : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-goal-is-to-take-government-schemes-to-the-last-person-chief-judicial-magistrate/">साहिबगंज: लक्ष्य है सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment