: ऊंचाई से गिरे 70 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत
गैस कटर से काटकर स्टेयरिंग में फंसी लाश को बाहर निकाला
घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने गैस कटर से केबिन को काटकर स्टेयरिंग में फंसी चालक की लाश को बाहर निकाला. लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. इसे भी पढ़ें: आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदाकी बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment