Search

बहरागोड़ा : स्वर्णरेखा नदी में मधुआबेड़ा के दो युवकों का शव मिला

Ghatshila : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी में मधुआबेड़ा गांव के सिंटू धावड़िया (25 वर्ष) और शिव शंकर फटकार (37 वर्ष) का लाश बुधवार को मिला. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया है. एक शव गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में और दूसरा शव बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मिला है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक 20 फरवरी को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पुनसिया में मेला देखने गए थे. इसके बाद दोनों घर नहीं लौटे थे. [caption id="attachment_251122" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Bahragoda-madhuabeda-ded-body-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> नदी में युवक का शव.[/caption] इसे भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/ncp-leader-nawab-malik-questioned-on-alleged-links-with-underworld-malik-was-brought-to-ed-office-early-in-the-morning/">अंडरवर्ल्ड

से कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया
उनके परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. लाश मिलने की सूचना पाकर घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, बहरागोड़ा के इंस्पेक्टर राफायल मुर्मू और बहरागोड़ा के थाना प्रभारी कुमार सौरभ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. युवकों की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp