Baharagora : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से सटे स्टेडियम में सोमवार की सुबह एक वृक्ष से गमछे के सहारे झूलती एक व्यक्ति की लाश देखी गई. इससे यहां सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने लाश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को वृक्ष से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान बहरागोड़ा के मोहनपुर निवासी दिलीप धावड़िया के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-driver-in-panic-due-to-unknown-stone-pelters-on-chhotanagara-chiria-main-road/">मनोहरपुर
: छोटानागरा चिरिया मुख्यमार्ग पर अज्ञात पत्थरबाजों से वाहन चालक दहशत में आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिलीप ने देर रात गमछे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही. पुघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना के बाद कारणों की जांच पुलिस कर रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-pramukh-sangh-formed-in-trtc-guira/">चाईबासा
: टीआरटीसी गुईरा में पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ का किया गया गठन [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : स्टेडियम में वृक्ष से झूलती एक व्यक्ति की लाश बरामद

Leave a Comment