Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ पर चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. महानुष्ठान में ओडिशा के पुरी से पुजारियों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान करा रही है. महानुष्ठान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है. इसमें कई गांवों के लोग भाग ले रहे हैं. इस विशेष अवसर पर जगन्नाथ मंदिर समेत यज्ञ मंडप को भव्य तरीके से सजाया गया है. भगवान के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में गांव के लोग जुटे हुए हैं. बुधवार अहले सुबह से वेद पाठ, सूर्य पूजा, गो-पूजा, हवन,आरती, पुष्पांजलि समेत कई अनुष्ठा हुए. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें : झारखंड में हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड, 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
[wpse_comments_template]