Baharagora : बहरागोड़ा के टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गोवा मुक्ति दिवस पर प्रेरणादायक परिसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को 1961 के गोवा मुक्ति संग्राम के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के देशभक्ति गीत व नृत्य से हुआ. समारोह में गोवा मुक्ति आंदोलन के संघर्ष और बलिदान पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई, जिसने इतिहास को जीवंत कर दिया.
मुख्य अतिथि डॉ. नारायण देसाई ने विद्यार्थियों से इतिहास से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने छात्रों की नवाचार और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तारापद सरोजनी ट्रस्ट की ओर से 2 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में राष्ट्रीय चेतना जागरूक होती है. इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष डॉ. बिनी षड़ंगी, बहरागोड़ा कॉलेज व उच्च विद्यालय के प्राचार्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment