Search

बहरागोड़ा : सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, परेशानी बढ़ी

Baharagora :  बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड़ से गीता विद्या मंदिर होते हुए बाजार जाने वाली सड़क पर नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे मंदिर और नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही घनी आबादी होने के कारण इस सड़क का काफी इस्तेमाल होता है. लोग बाजार तथा स्कूल, कॉलेज जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के पूर्व नाले की सफाई नहीं की गई तो बरसात के समय सड़क की स्थिति और भयावह हो जाएगी. वहीं नाले की सफाई होने पर भी कुछ ही दिन में लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े को नाले में डालने से नाले का प्रवाह बंद हो जाता है. उसमें बहने वाला गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है. इसलिए ग्रामीण इसकी उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp