Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड की कुमारडूबी पंचायत स्थित बाघाकुली गांव में चार सदस्यों का परिवार रहता है. उनमें तीन सदस्य दिव्यांग हैं. पिता बोलने और सुनने में असमर्थ हैं, तो माता नेत्रहीन हैं. उनका बड़ा बेटा मानसिक रूप बीमार है. उसे कुछ दिनों पहले उपचार के लिए रांची भेजा गया है. पिता अभी भी दिव्यांग पेंशन से वंचित हैं. उन्हें वृद्धा पेंशन तो मिलती थी, जो तकनीकी कारणों से कई महीनों से बंद है. वहीं मां-बेटा आज भी पेंशन से वंचित हैं. वर्षों पहले बने जर्जर इंदिरा आवास में रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
भाजपा के युवा नेता शिबु सांतरा ने दिव्यांग परिवार की स्थिति को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को बताया. डॉ गोस्वामी ने पीड़ित परिवार के लिए तत्काल राशन उपलब्ध कराया. राशन वितरण के मौके पर बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, मंडल उपाध्यक्ष नवनीधर प्रधान, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मानिक दास, युवा नेता अमल बेरा, कार्तिक पैड़ा, रामहरि कांड आदि मौजूद थे.