Search

बहरागोड़ा :  देश की एकता व अखंडता के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हुआ : डॉ. गोस्वामी

Baharagora : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण जम्मू-कश्मीर भारत का अभिभाज्य अंग है. देश की एकता व अखंडता की खातिर डॉ. मुखर्जी का बलिदान हुआ. वे प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे. डॉ. मुखर्जी कश्मीर को धारा 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के खिलाफ थे. बहरागोड़ा पार्टी कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने उपरोक्त बातें कही. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suci-burnt-the-copy-of-the-students-anti-agneepath/">आदित्यपुर

: एसयूसीआई ने जलाई छात्र विरोधी-अग्निपथ की प्रति

गोस्वामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 निरस्त कर डॉ. मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ ने कश्मीर को शेष भारत के साथ मुख्य धारा में जोड़ने हेतु जन आंदोलन चलाया. कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. गोस्वामी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने की. इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता रंजीत बाला, निर्मल दुबे, पाटपुर पंचायत की मुखिया झुमा नायक, उपमुखिया विकास मित्र, राजलाबांध पंचायत के वार्ड मेम्बर शुक्ला घोष, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुईंया, दीपंकर साव, मिहिर दलाई, कमलेश साव, मिन्टु नायक, श्रीकान्त सीट, कौशिक माईती, दिवाकर शर्मा, राधागोविंद भोक्ता, यादव पात्र, कुणाल सीट,संदीप दुबे, टूना नायक,निर्मल जेना  ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp