Himangshu Karan
Baharagoda : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को बहरागोड़ा के मॉडल विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित हिंदी मिडिल स्कूल में संचालित मॉडल स्कूल व पाठबेड़ा अवस्थित नवनिर्मित भवन का जायजा लिया. संवेदक द्वारा अब तक भवन हैंडओवर नहीं किए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशेश्वर कुईला से आवश्यक जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी से फोन पर बात की और संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा. 26000 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भाषा शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी. राज्य में 5 साल में 5 हजार सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खोलने की बात कही. मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आशीष मिश्रा, लंबोदर कुवंर, सुरेंद्रनाथ हंसदा, बापी साऊ आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बहरागोड़ा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल