Search

बहरागोड़ा: जिला परिषद अंश 26 से फुलमनी मुर्मू जिला परिषद सदस्य निर्वाचित

Ghatshila: बहरागोड़ा जिला परिषद अंक 26 पर मंगलवार को हुई मतगणना में फुलमनी मुर्मू जिला परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्वती मुंडा को 926 मतों से पराजित किया है. झामुमो समर्थित जननी हेंब्रम टुडू 5211 मत लाकर तीसरे नंबर पर नंबर पर रहीं और भाजपा समर्थित उम्मीदवार मीरू बास्के 4955 मत प्राप्त कर चौथे नंबर पर रही. इसे भी पढ़ें: शेल">https://lagatar.in/sc-to-hear-on-shell-company-and-mining-lease-case-supreme-court-directs-hc-to-hear-on-maintainability/">शेल

कंपनी और खनन लीज़ मामले पर SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मेंटेनबिलिटी पर HC को सुनवाई का दिया निर्देश

भाजपा से जुड़ी तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं

फुलमनी मुर्मू को 8830 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती मुंडा को 7704 मत प्राप्त हुए. इस अंश में उल्लेखनीय बात यह है कि निर्वाचित घोषित होने वाली जिला परिषद की सदस्य फुलमनी मुर्मू और दूसरे स्थान पर रहने वाली पार्वती मुंडा भी भाजपा से ही जुड़ी हैं. परंतु भाजपा ने मिरू बास्के को अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित किया था. इस तरह इस जिला परिषद अंश में भाजपा से जुड़ी तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-union-minister-arjun-munda-casts-his-vote-in-khelarisahi-village/">खरसावां

: खेलारीसाही गांव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने डाले वोट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp