Search

बहरागोड़ा : जिला परिषद अंश 27 में सुप्रिया सीट जिप सदस्य निर्वाचित

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 27 में मंगलवार को घाटशिला कॉलेज में हुई मतगणना के बाद भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार सुप्रिया सीट निर्वाचित घोषित हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिखा सीट को 2494 मतों से पराजित किया. सुप्रिया सीट को 10778 मत मिले और शिखा सीट को 8284 मत मिला. झामुमो समर्थित पूजा रानी सीट को 6325 मत मिले और वे तीसरे स्थान पर रहीं. सुप्रिया सीट की जीत पर भाजपा समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. सुप्रिया सीट ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें अपना जिला परिषद का सदस्य निर्वाचित किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से उन्हें समर्थन दिया है, उसपर खरा उतरूंगी और  जनता के हित में काम करूंगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-addict-hits-auto-driver-with-stone-for-not-paying-extortion-auto-damaged/">आदित्यपुर

: रंगदारी नहीं देने पर नशेड़ी ने ऑटो चालक पर किया पत्थर से वार, ऑटो क्षतिग्रस्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp