: मार्केट वारियर्स और रेड विंग के बीच खेला गया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
बिजली के उपकरण एक साल से शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं
[caption id="attachment_269041" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> स्मारक स्थल के पास लगाया गया ट्रांसफार्मर.[/caption] जवान गणेश हांसदा की शहादत के बाद गांव में नेताओं और सरकारी अधिकारियों का जमावड़ा लगा था. ग्रामीणों को आश्वासनों की घूंट पिलाई गई. लेकिन अब तक शहीद के गांव में बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं हो सकी है. गांव में बिजली विभाग द्वारा गाड़े गए खंभे, लगाए गए ट्रांसफार्मर और शहीद स्मारक स्थल में रखे गए बिजली के उपकरण एक साल से शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं. सड़क के पार स्थित ट्रांसफार्मर से शहीद टोला में बिजली का संयोजन दिया गया है. बांस और लकड़ी पर तार खींचे गए हैं. साथ ही ग्रामीण लो वोल्टेज से भी परेशान है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई, परंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. इसे भी पढ़ें :फिल्म">https://lagatar.in/mp-badruddin-ajmal-came-out-in-protest-against-the-film-kashmir-files-warned-the-center-and-assam-government-asked-to-ban/">फिल्म
कश्मीर फाइल्स के विरोध में उतरे सांसद बदरुद्दीन अजमल, केंद्र और असम सरकार को चेताया, बैन करने को कहा
शहीद टोला में जल संकट भी बरकरार
शहीद टोला में जल संकट भी गहराया हुआ है. टोला में 10 आदिवासी परिवार निवास करते हैं. यहां सिर्फ एक ही चापाकल है, एक भी कुंआ नहीं. सोलर जलापूर्ति योजना सड़क के पार वाले टोले में स्थापित की गई है. वहां से पानी लाने के लिये ग्रामीणों को सड़क पार करनी पड़ती है. जल संकट के कारण शहीद स्मारक स्थल में रोपित विभिन्न प्रकार के फूल-पौधों की सिंचाई में भी कठिनाई होती है. यहां तक कि शहीद टोला में पूर्ण रूप से सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ है. केवल पंचायत स्तर से 300 फुट पीसीसी का निर्माण हुआ है. इसे भी पढ़ें : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-sharply-crude-oil-reaches-below-100-per-barrel/">कच्चेतेल के दाम में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा क्रूड ऑयल
सिर्फ आश्वासन मिला : दिनेश हांसदा
शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि जनप्रतिनिधि और नौकरशाहों ने हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया है. बिजली विभाग द्वारा केवल ट्रांसफार्मर लगाया गया है. बिजली के खंभे तो गाड़ दिए गए, लेकिन तार नहीं खींचा गया है. लकड़ी और बांस पर तार खींचकर बिजली की व्यवस्था की गई है. पेयजल के लिये भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. स्मारक स्थल में लगाए गए फूल-पौधों को बचाना भी मुश्किल हो गया है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-board-inter-result-will-be-released-today-education-minister-will-announce-at-3-pm/">बिहारबोर्ड इंटर का रिजल्ट आज होगा जारी, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा [wpse_comments_template]

Leave a Comment