Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा सीएचसी में शुक्रवार को दो समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा व मीना कुमारी को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई. सीएचसी प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दोनों को सम्मानित किया गया. 38 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद दोनों एएनएम 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुई थीं.
दोनों ने वर्ष 1986 में स्वास्थ्य विभाग में योगदान या था और करीब 38 वर्षों तक निष्ठापूर्वक सेवा दी. समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके समर्पण व कर्तव्यपरायणता की सराहना की. इस अवसर पर बहरागोड़ा सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश चौधरी, डॉ. सुपर्णा नायक, कालीपद देहुरी, दिनेश घोष, अर्चना बाहुटी, पंकज महतो समेत सीएचसी के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment