Search

बहरागोड़ा : रजलाबांध में सोना व्यवसायी के घर से 20 हजार रुपए समेत पांच लाख सोने के गहनों की चोरी

Bahragora : बहरागोड़ा के रजलाबांध दुर्गा पूजा मैदान के पास संजय राणा नामक सोना व्यवसायी के घर से अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपए समेत लगभग पांच लाख के सोने के गहनों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरी की घटना 26 अगस्त की है. घर में कोई नहीं था. व्यवसायी देर शाम घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. सोना व्यवसायी संजय राणा गुरुवार को परिवार के साथ चिकित्सक के पास ओडिशा के बारीपदा गए थे. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली

थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या
देर शाम घर पहुंचे तो घर के दरवाजा का ताला कटा हुआ था. घर में तीन आलमीरा तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपए, सोने की चेन, कान की बाली चूड़ी समेत लगभग पांच लाख के सोने के जेवरात गायब कर दिए. विदित हो कि बहरागोड़ा में पिछले कई माह से चोरी और छिनताई की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. चोर दिन-दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और महिलाओं के गले से सोने की चेन की छिनतई कर रहे हैं. पुलिस चोरों का और चेन छिनतई गिरोह का सुराग पाने में विफल है. लगातार हो रही घटनाओं से यहां के लोग भयभीत हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp