Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत भवन के नवीनीकरण मरम्मत कार्य का शनिवार को पंचायत की मुखिया झुमा रानी नायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर किया. पंचायत राज विभाग के आरजीएसए मद की 2,49,900 रूपये से नवीकरण का कार्य होगा. शिलान्यास के अवसर पर मुखिया झूमा रानी नायक, उप मुखिया बिकास मित्र, पंचायत समिति सदस्य राजू पातर, पंचायत सचिव गोस्टो बिहारी गोप, वार्ड सदस्य गीता देवी, सोहागी बेसरा, खुकू बेरा, सुलेखा पातर, खोका खटूआ, लता नायक, चंदना सीट, तनुश्री ओझा, चंपा ओझा, असीम बेरा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-friendship-of-krishna-sudama-is-an-example-for-the-society-pt-shyam-sundar-shastri/">जमशेदपुर
: कृष्ण-सुदामा की मित्रता समाज के लिये मिसाल है- पं. श्याम सुंदर शास्त्री [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पाटपुर पंचायत भवन के नवीकरण कार्य का शिलान्यास

Leave a Comment