Search

बहरागोड़ा : शीतला मंदिर के चार दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव का समापन

Ghatshila : बहरागोड़ा बाजार स्थित मां शीतला मंदिर के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का बुधवार को समापन हो गया. वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. इस अनुष्ठान में विधायक समीर महंती भी शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख और समृद्धि की कामना की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputation-of-eye-specialist-doctor-in-sadar-hospital-on-the-day-of-holi/">चाईबासा

: होली के दिन सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक की हुई प्रतिनियुक्ति
[caption id="attachment_269351" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/shitla-mandir-300x115.jpg"

alt="" width="300" height="115" /> प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.[/caption] पुरी के पुजारी नरसिंह नाथ सिंगारी, बासुदेव महापात्र, सरोज कुमार रथ, सुधाकर मिश्रा, गिरजा शंकर पानी, तपन कुमार नंद, धीरेंद्र षाड़ंगी, समीर महापात्र और स्थानीय पंडित सुमन मिश्रा, अंतर्यामी उपाध्याय, निरामय मिश्रा आदि ने सुबह में सूर्य पूजा, गो पूजा, तुलसी पूजा, विष्णु पूजा, देवी-देवताओं का आह्वान, रुद्राभिषेक, मां शीतला की पूजा की. महायज्ञ में यजमान के रूप में तरुण मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना की. हवन कुंड में पूर्णाहुति देकर महायज्ञानुष्ठान का समापन किया गया. दोपहर में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-criminals-robbed-the-csp-operator/">जामताड़ा

:  अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp