Search

बहरागोड़ा: चंदरपुर में पांता नाच प्रतियोगिता में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

Ghatshila: बहरागोड़ा प्रखंड की भूतिया पंचायत के चंदरपुर गांव में शनिवार को न्यू झारखंड खैरवाल समिति चंदरपुर के तत्वावधान में कमेटी के अध्यक्ष परमेश्वर मंडी की अध्यक्षता में एक दिवसीय पांता नाच प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई पड़ी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने धमका बजाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-one-swoop-gang-barged-into-gurdwara-and-snatched-gold-chain-from-woman/">चक्रधरपुर

: झपट्टा मार गिरोह ने गुरुद्वारा में घुसकर महिला से छीनी सोने की चेन

युवा अपनी इस परंपरा को संगठित होकर बचाए रखें

आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति अनोखी और अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पांता नाच की परंपरा सदियों पुरानी है. ऐसे आयोजन से आपसी मेलजोल बढ़ता है. ऐसे कार्यक्रम आपसी एकता और सद्भावना के मंच है. मांदर और दम से की थाप पर नृत्य कर खुशियां मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि युवा अपनी इस परंपरा को संगठित होकर बचाए रखें.

गदेल रिमिल हो समाज अखाड़ा डुमरिया को प्रथम पुरस्‍कार

[caption id="attachment_248908" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/19jsr20.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> पांता नृत्य करती महिलाएं.[/caption] पांता नाच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गदेल रिमिल हो समाज अखाड़ा डुमरिया को 13,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार हाटबाहा क्लब को 8000 रुपये कमेटी की और से मुख्य अतिथि सांसद विद्युत बरण महतो के हाथों से दिए गए. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिधान मांडी, गणेश चंद्र मांडी, आम्पा हेम्ब्रम, हपना मांडी, शेखर सोरेन, बालेश्वर सोरेन, खुदीराम हांसदा, श्यामपद मांडी,  गोविंद सोरेन, रबीचांद मांडी, भाजपा नेता गौरव पुष्टि, राम मुर्मू, चंदन सीट समेत अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-reorganization-of-legal-literacy-club-in-potkas-kasturba-gandhi-balika-vidyalaya/">जमशेदपुर:

पोटका के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कानूनी साक्षरता क्लब का पुनर्गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp