Search

बहरागोड़ा: शाखा मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कल, 20 जोड़ी दूल्हा-दुल्हन की गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बरात

Ghatshila: बहरागोड़ा का शाखा मैदान 17 अप्रैल को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का छठी बार गवाह बनेगा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी सौजन्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बहरागोड़ा में उत्सव का माहौल है. महिलाओं में इसको लेकर खासा उत्साह है.

एक ही पंडाल में अलग-अलग पुरोहित कराएंगे शादी

शाखा मैदान में भव्य और विशाल पंडाल सज-धज कर तैयार है. डॉ. गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इस कार्यक्रम में 20 जोड़ी दूल्हा-दुल्हन की शादी एक ही पंडाल में एक साथ अलग-अलग पुरोहितों द्वारा कराई जाएगी और हजारों लोग दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देंगे.

निगमानंद आश्रम से शाखा मैदान पहुंचेगी बरात

राष्ट्रीय उच्च पथ 18 के किनारे स्थित निगमानंद आश्रम से 20 दूल्हा और 20 दुल्हन की बरात गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी. मुख्य बाजार पथ होते हुए यह बरात शाखा मैदान में बने पंडाल में पहुंचेगी. इसके बाद विवाह का कार्यक्रम शुरू होगा और फिर प्रीतिभोज भी आयोजित होगा.

उपहार के साथ की जाएगी विदाई

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि वर कन्याओं को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देंगे और उपहार के साथ विदाई की जाएगी. विदित हो कि इसके पूर्व हुए पांच सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 117 जोड़ी गरीब कन्याओं और दूल्हा की शादी हो चुकी है और सभी सुख में दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

कार्यक्रम में सभी का सहयोग: दिनेशानंद

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी कहते हैं कि सभी के सहयोग से सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है. एक सामाजिक दायित्व के तहत वे इस कार्यक्रम का आयोजन सभी के सहयोग से सफल कर पा रहे हैं. बेटियां वरदान होती हैं. इस कार्यक्रम में बेटियों का सम्मान पूर्वक विवाह कराया जाता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp