Search

बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पीटा, सीएचसी में भर्ती

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मुटूरखाम पंचायत के सियालबिंधा गांव के 27 वर्षीय भोगो हांसदा ने गुड़ाबांदा पुलिस पर मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों ने उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. रविवार को सूचना पाकर सांसद विद्युत वरण महतो सीएचसी पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. भोगो हांसदा ने बताया कि वह ओडिशा के कालापानी गांव अपने ससुराल गया था. 17 फरवरी को नहाने के लिए नदी गया था. वहां गुड़ाबांदा पुलिस पहुंची और मोबाइल चोरी के आरोप में मारपीट की और थाना ले गयी. थाना में भी मारपीट की गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-family-members-had-gone-to-visit-the-fair-the-relative-broke-the-lock-and-stole-the-jewellery-the-accused-was-caught-by-the-police/">जमशेदपुर

: मेला घुमने गये थे परिवार के लोग, रिश्तेदार ने ताला तोड़कर की जेवरात की चोरी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पूछताछ करने के बाद 18 फरवरी की शाम को छोड़ दिया. उसके परिवार के लोगों ने इलाज के लिए उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. उसके हाथ और पैर में चोट है.  सांसद ने कहा पुलिस बेलगाम हो गयी है. अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम हो रही है और बेगुनाहों को पीट रही है. सांसद ने कहा कि इस मसले पर वे एसएसपी से बात कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कहेंगे. इस मसले पर गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया, इसलिए उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp