Search

बहरागोड़ा: जमकर हुई बारिश,  फोरलेन का सर्विस रोड जलमग्न

Ghatshila:  बहरागोड़ा में सोमवार को लगभग ढाई घंटे से जमकर हो रही बारिश से बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बारिश से फोरलेन का जर्जर सर्विस रोड जलमग्न हो गया है. बहरागोड़ा हाई स्कूल के पास सर्विस रोड पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे वर्षा के पानी से भर कर तालाब बन गए हैं. इस बारिश से गरमा धान की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. चाकुलिया में भी बारिश हो रही है. इसे भी पढ़ें: चुनाव">https://lagatar.in/election-battlefield-hey-gatekeepers-tell-the-doctor-sahib-has-come/">चुनाव

रणक्षेत्र: अरे द्वारपालों डॉक्टर साहब से कह दो ……… आ गया है

गरमा धान की फसल पर बरसी आफत

[caption id="attachment_306365" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/09may3a-300x157.jpg"

alt="" width="300" height="157" /> बारिश से भी बचाव के लिये खलिहान में ढक कर रखा गया गरमा धान.[/caption] इस बारिश को गरमा धान की फसल पर आफत की बारिश के रूप में देखा जा रहा है. बालियों से लदे धान के पौधे वर्षा के कारण गिर जाएंगे. खेत में पानी भर जाने के कारण मशीन से धनकटनी नहीं हो पाएगी. अनेक किसानों ने धान की कटनी कर फसल को खेत में ही रखा है. यह बारिश अगर एक-दो दिन और हुई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/puja-singhal-episode-amid-ongoing-political-earthquake-in-jharkhand-switch-off/">झारखंड

में चल रहे पॉलिटिकल अर्थक्वैक के बीच पूजा सिंघल प्रकरण…. फोन हुआ Switch Off
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp