alt="" width="350" height="250" /> शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति के पास बैठे मंत्री व विधायक.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-degree-certificate-not-yet-received-due-to-non-signature-in-kolhan-university-for-eight-years/">चाईबासा
: कोल्हान विवि में आठ साल से हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अब तक नहीं मिला डिग्री सर्टिफिकेट
शहीद स्मारक स्थल का भी नहीं हुआ उद्घाटन
[caption id="attachment_333349" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> सीएम हेमंत के नहीं आने से खाली पड़ा स्टेज.[/caption] इस कारण मंत्री चंपई सोरेन और सभी विधायक बहरागोड़ा चले गए. इधर शहीद परिवार के सदस्यों को विधायक समीर महंती और प्रशासनिक अधिकारी मनाने का काफी प्रयास किया, परंतु शहीद के भाई दिनेश हांसदा ने साफ कह दिया कि मुख्यमंत्री के आने के बाद ही कोई बात होगी. शहीद स्मारक स्थल का उद्घाटन भी नहीं हुआ. समारोह भी नहीं आयोजित हुआ. कार्यक्रम को लेकर अपार भीड़ जुटी थी और अतिथियों के स्वागत की तैयारी की गई थी. [caption id="attachment_333352" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> शहीद गणेश हांसदा के घर के बाह जुटी लोगों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jharkhand-state-boxing-championship-to-be-held-from-17-to-19-june-at-noamundi/">किरीबुरु
: नोवामुंडी में 17 से 19 जून तक होगा झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप
आमंत्रण पर हमलोग आए थे : चम्पई सोरेन
[caption id="attachment_333355" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> कार्यक्रम स्थल पर सीएम हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए खड़े ग्रामीण.[/caption] मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शहीद परिवार और शहादत दिवस आयोजन कमेटी के आमंत्रण पर हम लोग आए थे. संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष सह शहादत दिवस आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नहीं आने की सूचना किसी ने भी शहीद परिवार को नहीं दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment