Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन ने अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. प्रशासन की टीम ने रविवार की रात एनएच 49 पर जामशोला के पास अवैध बालू लदे एक हाइवा (WB 49-9406) को जब्त कर लिया. जब्त हाइवा के मालिक के खिलाफ बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 76/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
प्रशासन की इस छापेमारी से स्थानीय बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि ये तस्कर प्रतिदिन दर्जनों हाइवा से बालू की ढुलाई कर रहे थे. सीओ ने दो टूक कहा कि अंचल क्षेत्र में किसी कीमत पर बालू का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
Leave a Comment