Search

बहरागोड़ा : लुगाहारा में जंगली हाथी ने दांत से घर तोड़ा और धान खाया

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड की सांडरा पंचायत के लुगाहारा गांव में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने प्रिया माझी का घर तोड़ दिया. हाथी घर में रखा धान भी खा गया. प्रिया माझी ने बताया कि रात लगभग 1.30 बजे जंगली हाथी जंगल की ओर से गांव में घुसा और घर की दीवार को अपने दांतों से मारकर तोड़ दिया. इस दौरान प्रिया अपनी बेटी के साथ घर में ही सो रही थी. चौकी के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई. हाथी के जाने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथी को भगाया. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/daughter-of-jamshedpur-entrepreneur-trapped-in-ukraine-singhbhum-chamber-tweeted-and-sought-help-from-the-ministry-of-external-affairs/">यूक्रेन

में फंसी जमशेदपुर के उद्यमी की पुत्री, सिंहभूम चैंबर ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
सूचना पाकर बहरागोड़ा वन विभाग के वनरक्षी कृष्णा महतो गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित से क्षतिपूर्ति राशि के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया. उन्होंने ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिए पटाखे, मोबिल और मशाल दिया. विदित हो कि जंगलों से घिरे इस गांव में अक्सर हाथी घुसकर उपद्रव मचाते हैं. ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp