Search

बहरागोड़ा : भुतिया किसान गोष्ठी में किसानों को उन्नत खेती करने की दी गई जानकारी

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित भुतिया पंचायत भवन में बुधवार को शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया. गोष्ठी में एनजीओ के डायरेक्टर फिरोज खान व पूर्वी सिंहभूम ऑफिस इंचार्ज निराकर प्रधान ने किसानों को विभिन्न फसलों की उन्नत खेती के करने के गुर सिखाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर भारती गोस्वामी ने की. डायरेक्टर ने किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि समन्वित खेती से कम भूमि में खेती कर अधिक आय प्राप्त की जा सकती है. किसानों को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी. किसान क्षेत्र के हिसाब से फसलें उगाएं, उत्पादकों का समूह बनाएं और उत्पाद को सीधे बाजार में बेचें. कृषि से जुड़े सहायक व्यवसाय जैसे पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और बागवानी अपने संसाधनों के अनुसार करें. उन्होंने विभिन्न खरीफ और रबी फसल के उच्च उत्पादन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विप्लव गोस्वामी, अशोक बारिक, मलय माइती, बबलू पातर, मोती लाल मुंडा, संजय बेरा, समीर कुमार, तापस दास समेत किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp