: डालमिया सीमेंट से लापता मजदूर का लोकेशन हटिया रांची में मिला
विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सजा है स्थल
[caption id="attachment_269167" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> स्मारक स्थल में शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा.[/caption] मालूम हो कि 16 जून 2020 को गणेश हांसदा गलवान घाटी में चीनी सेना से बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे. उनकी याद में उनके बड़े भाई दिनेश हांसदा ने गांव के पास ही अपनी जमीन पर शहीद स्मारक स्थल बनवा दिया. विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित इस स्मारक स्थल की खूबसूरती देखने लायक है. इस स्मारक स्थल में प्रवेश करते ही भारत माता के चित्र और राष्ट्रीय ध्वज को देखकर मन में देशभक्ति के भाव हिलोरे मारने लगते हैं. इस इलाके में दूसरे जगहों से आने वाले लोग इस शहीद स्मारक स्थल का दीदार करने जरूर आते हैं.
स्थल को देख युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिले: दिनेश
शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा शहीद स्मारक स्थल की साफ-सफाई और खूबसूरती को निखारने में जुटे रहते हैं. दिनेश हांसदा ने बताया कि उन्होंने शहीद स्मारक स्थल इसलिये बनवाया ताकि इसे देखकर युवाओं को देश प्रेम और देशभक्ति की प्रेरणा मिले और उनके बलिदान की यादगार अमर रहे. स्मारक स्थल के निर्माण में लगभग 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. स्मारक स्थल को सवांरने में गांव के युवा भी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस शहीद स्मारक स्थल का उद्घाटन करेंगे. इसे भी पढ़ें : नवीन">https://lagatar.in/naveen-sarna-college-hostel-ransacked-350-unidentified-people-created-a-ruckus/">नवीनसरना कॉलेज छात्रावास में तोड़फोड़, 350 अज्ञात लोगों ने मचाया उत्पात
स्मारक स्थल तक जाने के लिए नहीं है सड़क
गौरतलब है कि वीर शहीद गणेश हांसदा के शहीद स्मारक स्थल तक जाने के लिए सड़क नहीं है. स्मारक स्थल तक जाने के लिए पगडंडी से होकर जाना पड़ता है. शहीद के भाई दिनेश हांसदा ने कहा कि स्मारक स्थल तक रास्ता होना जरूरी है. स्मारक स्थल के पौधों की सिंचाई के लिये पानी की व्यवस्था भी आवश्यक है. दूर से पानी लाकर पौधों की सिंचाई करनी पड़ रही है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/gangster-seen-in-uttar-pradesh-assembly-photo-viral-with-three-sp-mlas-from-kanpur/">उत्तरप्रदेश विधानसभा में गैंगस्टर नजर आया, कानपुर के तीन सपा विधायकों के साथ फोटो वायरल [wpse_comments_template]

Leave a Comment