: बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति ठप, बीएसएनएल का नेटवर्क हो जाता है गायब
खेत में धान के बिचड़े झुलस रहे हैं
पुजारी रुद्र नारायण पंडा, अंतर्यामी उपाध्याय, काली किंकर बटब्याल, मधु सूदन बटब्याल, जानकी नाथ दुबे ने यज्ञ संपन्न करवाया. शुक्रवार को भी यज्ञ के साथ हवन होगा. विदित हो कि धान का कटोरा कहे जाने वाले बहरागोड़ा प्रखंड में अल्प वर्षा के कारण धान की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है. खेत में धान के बिचड़े झुलस रहे हैं. किसान बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. जिन किसानों के पास सेलो बोरिंग है वे बोरिंग से खेत की सिंचाई कर धान की रोपनी कर रहे हैं. बाकी के किसान मानसून का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, विगत दिनों चाकुलिया प्रखंड के घाघरा गांव के ग्रामीणों ने भी बारिश के लिए पहाड़ की पूजा की थी. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-greenery-will-be-seen-along-the-national-highway-nhai-is-doing-plantation/">गालूडीह: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण [wpse_comments_template]

Leave a Comment