Search

बहरागोड़ा : जल सहियों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जल सहियाओं ने स्वच्छता की शपथ ली. सभी ने अपने घर, विद्यालय, सड़क, गली-मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया. इसके पश्चात रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए पुनः ब्लॉक परिसर में आकर रैली समाप्त हुई. साथ ही लोगों के बीच आमसभा तथा रात्रि चौपाल कर स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जिसमें कूड़े-कचरे को सर्वत्र ना फेंक कर कूड़ेदान में फेंकने, प्लास्टिक तथा थर्मोकोल का उपयोग न करने, शौचक्रिया शौचालय में करने जैसी कई अहम जानकारियां दी गई. इस मौके पर जल सहिया लक्ष्मी राणा, दीपाली पातर, गीता रानी माहतो, चित्रा नायेक, मिताली राय, जानकी राणा, जमुना नायक, विनती कुईला, कल्पना दंडपाठ, जयंती नायेक, धीरावति मुरारी आदि उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-in-two-separate-cases-weapons-recovered/">जमशेदपुर

: दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp