Search

बहरागोड़ा : झारखंड राज्य किसान सभा ने बीडीओ और सीओ को सौंपा ज्ञापन

Baharagora : झारखंड राज्य किसान सभा पूर्वी सिंहभूम की जिला कमेटी (अखिल भारतीय किसान सभा से संबंधित) ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम बहरागोड़ा के बीडीओ और अंचल अधिकारी को मांग पत्र सौंपा. कमेटी ने मांग पत्र सीपीआई (एम) नेता स्वपन कुमार महतो और अंचल सचिव चितरंजन महतो के नेतृत्व में सौंपा. मांग पत्र में बहरागोड़ा प्रखंड को सूखाग्रस्त इलाका घोषित कर किसानों के लिए राहत कार्य चलाने की मांग की गई है. इस दौरान समर्थकों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yellow-alert-for-three-days-in-kolhan-warning-of-partial-and-heavy-rain/">जमशेदपुर

: कोल्हान में तीन दिनों का येलो अलर्ट, आंशिक एवं भारी वर्षा की चेतावनी

झारखंड राज्य बनने के 21 साल बाद भी किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं उपलब्ध

मांग पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य बनने के 21 साल बाद भी किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है. इसके लिए राज्य में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली भाजपा, आजसू और वर्तमान की राज्य सरकार जिम्मेवार है. वर्षा के अभाव में कृषि कार्य नहीं होने से धान की खेती नहीं हो पाई है और रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. राज्य में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परंतु राज्य के कृषि मंत्री 15 अगस्त तक का इंतजार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर:

 पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित

जन वितरण के माध्यम से अनाज का वितरण सुनिश्चित करने की मांग

मांग पत्र में बहरागोड़ा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, जन वितरण के माध्यम से अनाज का वितरण सुनिश्चित करने, जंगली हाथियों से जान और माल की सुरक्षा करने, किसानों के ऋण और बिजली बिल माफ करने समेत अन्य कई मांगें शामिल हैं. मौके पर दिलीप कुमार सीट, सिंगराई मुर्मू, सत्येंद्र शर्मा, लखींद्र बारीक, संजीव नायक, चांदू हांसदा समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-crowd-in-temples-since-morning-on-last-monday-of-sawan/">चाईबासा

: सावन की अंतिम सोमवारी पर सुबह से ही मंदिरों में लगी रही भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp