Search

बहरागोड़ा : जिप सदस्यों ने शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि दी, शहीद के माता-पिता को किया सम्मानित

Baharagora : बहरागोड़ा की चिंगड़ा पंचायत के कोसाफलिया में वीर शहीद गणेश हांसदा की 23 वीं जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार को कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में बहरागोड़ा अंश 26 की जिला परिषद सदस्य फुलमनी मुर्मू और चाकुलिया जिला परिषद अंश 24 की जिप सदस्य रायदे हांसदा गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा के स्मारक स्थल पहुंचे और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की व नमन किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-submerged-due-to-record-rain-temperature-dropped/">जमशेदपुर

: रिकार्ड वर्षा से जलमग्न हुआ शहर, गिरा तापमान
[caption id="attachment_443460" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/chakuliya-shradhanjali-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शहीद के माता-पिता को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि[/caption] इसके बाद शहीद के आवास जाकर उनके माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया और वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा, चिंगड़ा पंचायत के मुखिया परमेश्वर हेम्ब्रम, मानुषमुड़िया पंचायत के मुखिया राम मुर्मू, लिपु गिरि, विश्वजित राना, पपु गिरि, कृष्ण मन्ना, श्याम चंद्र हांसदा, गणेश कालिंदी, मदन टुडू कारु हांसदा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp