Search

बहरागोड़ा : झामुमो नेता मनोरंजन होता ने भाजपा नेता निर्मल दुबे को 590 वोटों से हराया

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार के रूप में भाजपा नेता निर्मल दुबे की बादशाहत इस पंचायत चुनाव में समाप्त हो गयी. मंगलवार को घाटशिला कॉलेज में हुई मतगणना में निर्मल दुबे को पराजय का मुंह देखना पड़ा है. इस चुनाव में निर्मल दुबे को झामुमो के युवा नेता मनोरंजन होता उर्फ मुन्ना होता ने 590 मतों से पराजित कर दिया है. विदित हो कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में निर्मल कुमार दुबे इस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए थे. 2015 के पंचायत चुनाव में इस पंचायत में उनकी पत्नी रूमा रानी दुबे पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई थीं और वह उप प्रमुख बनी थीं. वहीं, नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्य मनोरंजन होता की जीत के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. मनोरंजन होता ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत है. पंचायत क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास और भरोसा जताया है और मैं जनता के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरूंगा. ईमानदारी से जनता की सेवा करूंगा. इसे भी पढ़े :  चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-lp-truck-hit-empty-tanker-driver-helper-rescued-and-pulled-out/">चांडिल:

एलपी ट्रक ने खाली टैंकर को मारी टक्कर, चालक-खलासी को रेसक्यू कर निकाला गया बाहर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp