Baharagora : झारखंड के त्रिवेणी संगम स्थित बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत एनएच 18 और 49 के संगम स्थल पर बाईपास सड़क की दयनीय स्थिति के खिलाफ झामुमो ने सोमवार को फ्लावर चौक के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि एनएचआई द्वारा गलत रोड डिजाइनिंग के कारण बाईपास सड़क मुख्य सड़क बन गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा वर्तमान में इस सड़क के किनारे प्लस टू उच्च विद्यालय, बहरागोड़ा महाविद्यालय और अंतरराज्यीय बस स्टैंड स्थित हैं, जिससे विद्यार्थियों और आम जनता को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं पिछले आठ महीनों से इस सड़क पर उड़ती धूल से आसपास के स्थानीय लोग परेशान हैं. लेकिन कोई भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है. जबकि केंद्र सरकार इस सड़क से टोल टैक्स के रूप में करोड़ों रुपये वसूल करती है. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर एनएचआई के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंवर, तापस महापात्र, शिवचरण हांसदा, निर्मल दुबे, संजय राणा, सुदीप पटनायक, गुरु चरण मंडी, मुन्ना होता, पप्पू राउत, रासबिहारी साहू, सुमित माइती, राजीव लेंका, जदुपति राणा, मदन मन्ना, तपन ओझा, विश्वजीत ओझा, मिंटू पाल, हुकुम महतो, जगदीश राय, कान्हू चरण बेरा, जितेन सीट समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –लातेहारः बालूमाथ में धान कूटने की मशीन की चपेट में आने से महिला घायल