Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. केवला गांव में शनिवार को आजीविका महिला ग्राम संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर रैली निकाली और ग्रामीणों को घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-in-mobile-robbery-from-railway-worker-in-bagbera/">जमशेदपुर:
बागबेड़ा में रेलकर्मी से मोबाइल लूट में तीन गिरफ्तार गांव के हरि मंडप से आजीविका महिला ग्राम संगठन की दीपाली जाना, मोनिका गिरी, संपा संड, रीना महतो, कौशल्या देवी, भवानी पैरा, संध्या नायक, सरस्वती नायक, सीमा नायक समेत अन्य महिलाओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली. रैली के रूप में महिलाओं ने गांव का परिभ्रमण किया और घर घर में जाकर ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : केवला आजीविका महिला ग्राम संगठन ने रैली निकाली

Leave a Comment