: चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई, 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान
सांसद की टीम कुणाल को क्षेत्र का दौरा कराने में व्यस्त
मालूम हो कि कुणाल महतो युवा समाजसेवी के रूप में नवाजे जा रहे हैं. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो की टीम कुणाल महतो को क्षेत्र का दौरा कराने में व्यस्त हो गई है. फुटबॉल के मैदान से लेकर हरी मंडप और विभिन्न पूजा पंडालों में कुणाल महतो सहज ही देखे जा रहे हैं. साथ ही गरीबों की मदद करने में भी वे खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. विगत दो वर्षों में कुणाल महतो ने यहां अपनी एक पहचान बना ली है. गौरतलब है कि कुणाल महतो ने क्षेत्र में तब दस्तक दी थी जब वैश्विक महामारी कोरोना से आम जनता त्रस्त थी. गरीबों के खाने-पीने पर लाले पड़ गए थे, लोगों को मदद की जरूरत थी. ऐसे वक्त में कुणाल महतो ने समाज सेवा के बहाने क्षेत्र में दस्तक देकर गरीबों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया था. इस दौरान सांसद की टीम ने कुणाल महतो का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pds-rice-smuggling-accused-vijay-garg-arrested/">धनबाद: पीडीएस चावल तस्करी का आरोपी विजय गर्ग गिरफ्तार
गरीबों के सुख-दुख में काफी हद तक हो रहें हैं शामिल
फिलहाल कुणाल महतो कीर्तन मंडपों में, मंदिरों में, फुटबॉल के मैदान में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और किसी के सुख-दुख में शामिल होने में काफी हद तक तत्पर रहें हैं. साथ ही कुणाल महतो बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के बाद क्षेत्र का दौरा करने में दूसरे नंबर पर माने जा रहे हैं. वैसे भी इस विधानसभा क्षेत्र में सेकेंड लाइन का कोई दमखम वाला युवा नेता सक्रिय नहीं है. बहरहाल, कुणाल महतो अपने सांसद पिता विद्युत वरण महतो की बनायी राजनीतिक पिच पर बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग करने में व्यस्त हैं. अब देखना यह है कि कुणाल महतो की यह सक्रियता इस विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक जमीं पर क्या गुल खिलाती है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-nishan-yatra-taken-out-on-the-birth-anniversary-of-shri-hanuman-a-continuous-event-for-41-years/">कोडरमा: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गयी निशान यात्रा, 41 वर्षों से निरंतर हो रहा आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment