Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे ने कृषि कार्य से लेकर सड़क पर यातायत करने वाले वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ा दी है. सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति धीमी हो गई है. वहीं कोहरे के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-police-raided-katikoda-fair-habba-dabba-gambling-operators-fled/">किरीबुरु
: कातीकोड़ा मेला में पुलिस ने मारा छापा, भागे हब्बा-डब्बा जुआ संचालक इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से दोपहर 11:00 तक भगवान सूर्य देव का दर्शन नहीं हुआ है. धूप का कोई नामोनिशान नहीं है. ग्रामीण इलाकों में भी घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन भर गर्म कपड़े पहन कर अपने काम करने में लगे हैं. [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : घना कोहरा और ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
