Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे हर्षोल्लास के साथ हुई. इस अवसर पर राजलाबांध दुर्गा पूजा मंडप में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा की गई. भगवान गणेश की पूजा के लिए राजलाबांध पंचायत तथा आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता सुबह से लगा हुआ था. श्रृद्धालुओं ने व्रत रखकर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ भगवान की पूजा-अर्चना कर पुरे परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर गणेश पूजा कमेटी के राकेश भोल, हिमांशु बेरा, सोमनाथ दास, आदित्य करण,पीकलू घोष, देवाशीष कुईला, हेमकांत भुईयां, सानू सिंह, विशाल तिवारी, सुमित साहू, नोनी गोपाल साहू, अंकित गुप्ता,राकेश घोष, राहुल भुईयां, पार्थ सरथी पैड़ा, पिंकू करण तथा राजलाबांध के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट
Leave a Reply