Search

बहरागोड़ा: सैल्यूट तिरंगा के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली

Bahragora: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बहरागोड़ा में सोमवार को सैल्यूट तिरंगा के सदस्यों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाडंगी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-process-will-start-from-august-10-in-160-business-schools-of-the-country-including-xlri/">जमशेदपुर

: XLRI समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में 10 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

यह थे शामिल

यह तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार चौक होते हुए श्मशान चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में जीत वाहन राउत, हांदु दत्त, जयंत दास, बिजली आलम, जगदीश राय, दीपक महापात्रा समेत अनेक सदस्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें:चांडिल">https://lagatar.in/chandil-uncontrolled-car-overturned-thrice-four-people-of-jamshedpur-injured/">चांडिल

: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जमशेदपुर के चार लोग घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp