Himangshu karan
Behragoda : बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित NH-49 पर खंडामौदा चौक के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में विक्षिप्त महिला की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक यात्री बस, जिसका नंबर JH-05DU-5465 (कुमार राहुल) है, दारिशोल से रांची जा रही थी. तभी खंडामौदा चौक के पास सड़क पर अचानक एक विक्षिप्त महिला आ गई. उसको बचाने के प्रयास में चालक ने बस से नियंत्रण खो बैठा और महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दुर्घटना के बाद, बस के ठीक पीछे चल रहे एक कंटेनर (NL-01L-8852) ने भी अपना संतुलन खो दिया और बस में पीछे से टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस टक्कर में बस में सवार यात्रियों को कुछ नहीं हुआ.
उधर हादसे की सूचना मिलते ही बरसोल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के सदर हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और इस दर्दनाक हादसे के संबंध में आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment