Ghatshila : विधायक समीर महंती शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थियों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए अपनी समस्याओं को लेकर विधायक समीर महंती को दूरभाष पर सूचना दी जिस पर अविलंब संज्ञान लेते हुए. इस दौरान मूल रूप से बीएड के विद्यार्थियों ने विधायक से कहा कि वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिली है. वर्ष 2021- 22 की छात्रवृत्ति का आवेदन भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की. विद्यार्थियों द्वारा विधायक को आवेदन देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गयी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि बहरागोड़ा बीएड सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं निकला है और विगत सेशन 2020-21 की छात्रवृत्ति का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bus-and-taker-collide-near-crpf-camp-in-bandgaon-seven-injured/">चक्रधरपुर
: बंदगांव में सीआरपीएफ कैंप के पास बस व टेकर में टक्कर, सात घायल इससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन लेना है. इसलिए सत्र 20- 21 की छात्रवृत्ति भुगतान अविलंब कराएं और सत्र 21- 22 की छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि 21 मार्च 2022 तक बढ़ायी जाए. विधायक ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से दूरभाष पर बात कर विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने की मांग की. विधायक ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि सोमवार को वे रांची जाकर विभागीय सचिव और मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे. मौके पर संगीता दत्ता, दिलीप कुमार, बाबूराम मांडी, सुबोध पांडा, अतुल दास,बबीता महतो, नीलमणि सिंह, जयश्री सीट,महाविद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण बेहरा,प्रोफेसर बीरबल हेंब्रम, प्रोफेसर श्याम मुर्मू, झामुमो नेता असित मिश्रा, गौरी शंकर महतो ,अरुण बारिक, मदन मन्ना ,रासबिहारी साव, राजीव गिरी, सुमित माईति समेत अन्य उपस्थित थे। फोटो: विद्यार्थियों से बात करते विधायक. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत हुए विधायक

Leave a Comment