Chakulia: बहरागोड़ा प्रखंड की खेड़ुआ पंचायत भवन में बुधवार को समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार महंती शामिल हुए. विधायक ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत खेडुआ 100 लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया: मिश्रीकांटा-बड़शोल सड़क गड्ढों में तब्दील, इसी रास्ते छठ घाट जाते हैं सैकड़ों श्रद्धालु
हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों के उत्थान के प्रति कृत संकल्प: समीर महंती
विधायक ने मौके पर कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों के उत्थान के प्रति कृत संकल्प है. सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठाएं. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश साहू, अंचलाधिकारी जितराय मुर्मू, झामुमो नेता आदित्य प्रधान,असित मिश्रा,रास बिहारी साव,मदन मन्ना,सुमित माईती, समित्र ओझा,दुर्गा मन्ना,बापी दंडपाट,जगदीश साव,बिल्लू मन्ना आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया: कूपन नदी उफान पर, टापू बन गया चलताडांगा, बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल
[wpse_comments_template]